संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। मदरसा शिक्षकों ने रविवार को सांसद जगदंबिका पाल से मुलाकात करके बकाया मानदेय दिलाने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। इस मौके पर सांसद ने आश्वासन दिया कि वे उन्हें उनका हक दिलाने का प्रयास करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष शोएब खान ने कहा कि दीनी विषयों के अलावा मान्यता प्राप्त मदरसों में मदरसा आधुनिक शिक्षक बच्चों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी पढ़ाते हैं। 2017 से इन शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है। मानदेय के रुप में प्रदेश सरकार से हर माह 3000 हजार रुपये मिल रहे हैं।
इसी मानदेय को मिलने की आस में शिक्षक आज भी बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 हजार मानदेय होने के बावजूद वर्ष 2017 से मदरसों के शिक्षकों को तीन हजार रुपये पर ही संतोष करना पड़ रहा है।
इस दौरान जिलाअध्यक्ष अतिउल्लाह खान, जिला उपाध्यक्ष सरफराज अहमद , मीडिया प्रभारी जाकिर खान, डाॅक्टर फकरुद्दीन, जाकिर हुसैन, राजेश, अंसार अहमद, सेराज आलम खान मौजूद रहे।