Press "Enter" to skip to content

Terms & Conditions

अपना सिद्धार्थनगर

अपना सिद्धार्थनगर आपके लिए, आपके जिले की सबसे ज्यादा खबरें लेकर आता है। अब हम आपके लिए मौका लाए हैं अपना सिद्धार्थनगर सिटिजन रिपोर्टर बनने का, बन जाइए अपना सिद्धार्थनगर के सिटिजन रिपोर्टर। आपकी भेजी एक खबर आपके शहर, गांव या क्षेत्र की तस्वीर बदल सकती है। हम आपकी भेजी जानकारी को सरकार, प्रशासन और समाज तक ले जाएंगे।

कैसे बने सिटिजन रिपोर्टर

अपना सिद्धार्थनगर  का सिटिजन रिपोर्टर बनना बेहद आसान है। इसके लिए आपके मोबाइल फोन पर (Whatsapp) वट्सएप जरूर होना चाहिए। हमारा नंबर 9716500069 अपने फोनबुक में सेव कर लीजिए। मेसेज से पहले लिखें अपने ग्राम पंचायत और अपना नाम। मेसेज में टाइप कीजिए और फोटो को अटैच कीजिए। बस इस मेसेज को send कर दीजिए।

क्या कर सकते हैं शेयर

आप अपने आसपास की कोई खबर, समस्या और रोचक जानकारी हमें वट्सएप कर सकते हैं। फोटो, विडियो या ऑडियो भी आप इस तरीके से अपना सिद्धार्थनगर को भेज सकते हैं। फोटो और विडियो के साथ उसकी पूरी जानकारी देना न भूलें।

 

नियम व शर्तें 

अगर आप चाहेंगे तो खबर के साथ आपका नाम जाएगा। आप नहीं चाहेंगे तो नाम गोपनीय रखा जाएगा। आपकी भेजी हर सूचना का प्रकाशन जरूरी नहीं। छपना या न छपना संपादकीय टीम ही तय करेगी। प्रकाशन का आधार यह होगा कि सूचना प्रामाणिक है या नहीं। यह भी देखा जाएगा कि सूचना पाठकों के लिए कितनी जरूरी है।खबर व फोटो के साथ स्थान, दिन व समय की सूचना होनी चाहिए। सूचनाओं के लिए आपको कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। अच्छा काम करने वाले एक सिटिजन रिपोर्टर को हम हर महीने प्रमाणपत्र देंगे।

सूचना में क्या, कब, कहां, कैसे और क्यों के जवाब होने चाहिए। भेजा गया फोटो/विडियो आपका खुद खींचा/बनाया हुआ होना चाहिए। अपना सिद्धार्थनगर और उसके सहयोगी इसे कहीं भी और कितनी भी बार इस्तेमाल कर सकते हैं। भविष्य में इस्तेमाल के लिए फोटो/विडियो अपना सिद्धार्थनगर लाइब्रेरी में जाएगी।

यदि कोई अन्य व्यक्ति भेजी गई फोटो पर किसी भी प्रकार का दावा या अधिकार जताता है तो क्षतिपूर्ति की पूरी जिम्मेदारी फोटो भेजने वाले की होगी।