सिद्धार्थनगर। खेसरहा ब्लॉक क्षेत्र के रेहरा गांव के पास सड़क पर बनी पुलिया के संपर्क मार्ग में गड्ढा हो गया है, जिससे आवागमन करने वाले हादसे का शिकार बन सकते हैं।
बांसी-धानी मार्ग पर सेमरा मुस्तहकम गांव से खेसरहा को जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर रेहरा गांव के दक्षिण की तरफ सड़क पर बने पुलिया के संपर्क मार्ग में गड्ढा हो गया है। जिससे आवागमन करने वाले राहगीर गड्ढे में गिर कर चोटिल हो सकते हैं। गांवों में घर घर जल योजना के तहत भूमिगत पाइप बिछाया गया है। पुलिया के पास पाइप पार करते समय खुदाई के दौरान अप्रोच में गढ्ढा हो गया है। जो खतरे का संकेत है। इस मार्ग से कई गांव के लोगों का आवागमन होता है। एप्रोच में गड्ढा होने से हादसे का डर बना हुआ है। इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार का कहना है मामले की जानकारी नहीं थी। जल्द ही गड्ढे को भरवा दिया जाएगा।