बिस्कोहर। एक शाम बालाजी के नाम कार्यक्रम में बृहस्पतिवार राधे कृष्णा जागरण ग्रुप दिल्ली से कलाकारों ने भक्ति का ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। देर रात तक श्रीबालाजी का गुणगान होता रहा।
नगर पंचायत बिस्कोहर के अशोक नगर देवीपुर में स्थित बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर बृृहस्पतिवार रात श्री संकट मोचन युवा मंगल दल के द्वारा आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अखंड पाल सिंह व पप्पू सिंह ने दिव्य ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। भोला कुमार मद्धेशिया और उनकी धर्मपत्नी पूनम मद्धेशिया ने मुख्य पूजन कराया। गायक राज ने बजरंगी के भक्तों ने पंडाल सजाया अनोखा और तेरा सालासर दरबार, तुझे पूजे सारा संसार व गायिका अमीषा ने माता अंजनी के लाल, तेरा कोई नहीं मिशाल आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। जिससे श्रद्धालु खड़े होकर रातभर झूमते नजर आए। इस अवसर पर भोला मद्देसिया, शिव पूजन सिंह, आनंद दुबे, राजेश मौर्य, राम धीरज, संजय कुमार मौर्य, सुनील गुप्ता, डॉक्टर सुफल राय, लेखराज, कल्लू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।