Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: गांव के ही निकले चोर, उड़ाए थे लाखों का आभूषण और नकदी

सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर पुलिस के हाथ बुधवार सुबह बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने क्षेत्र के सोहना चौराहे के पास से तीन संदिग्धों को दबोच लिया। उनके कब्जे से लाखों के आभूषण और नकदी बरामद की है। पकड़े गए चोर क्षेत्र के फूलपुर लाला गांव के निवासी हैं और गांव में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी सिद्धार्थ ने यह जानकारी दी।

एएसपी ने बताया कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम लगी थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र के फूलपुर लाला गांव मेें हुई चोरी को अंजाम देने वाले शातिर क्षेत्र के सोहना चौराहे के पास मौजूद हैं और उनके पास चोरी के सामान भी होने की उम्मीद है। सूचना को संज्ञान में लेते हुए एसओ त्रिलोकपुर सूर्यप्रकाश सिंह और एसआई अजय कुमार सिंह टीम के साथ बताए हुए स्थान पर पहुंच गए। यहां पुलिस को आता देख तीन लोग भागने लगे। संदेह होने के बाद जवानों ने घेराबंदी करके तीनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से नकदी और आभूषण बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अपने ही गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। इन्होंने अपनी पहचान सूर्यप्रकाश उर्फ गोलू पांडेय, धर्मेंद्र कश्यप अनिल वरुण निवासी फूलपुर लाला थाना त्रिलोकपुर बताया। पूछताछ करने के बाद तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की हिस्ट्री दिखी जा रही है। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी, जिससे यह लोग दोबारा अपराध न करें। इसके लिए अन्य थानों से जानकारी ली जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कहीं इनके गैंग में और कोई तो शामिल नहीं है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »