Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: जुलाहा और खूंटा गांठ बनाने का तरीका बताया

बांसी। रतनसेन डिग्री कॉलेज बांसी में आयोजित पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम में बुधवार को रोवर्स लीडर डॉ. हंसराज कुशवाहा ने प्राथमिक चिकित्सा के संदर्भ में जानकारी दी। आवश्यकता पड़ने पर काम चलाऊ स्ट्रेचर निर्माण करना सिखाया एवं सीटी के संकेतों की जानकारी दी।

रेंजर्स लीडर डॉ. किरन देवी ने विविध प्रकार की गांठों की जानकारी दी, जिसमें जुलाहा गांठ, खूंटा गांठ, मछुआ गांठ, लघुकर गांठ प्रमुख थीं। इसके बाद डॉ. किरन देवी ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया। स्काउट काउंसलर नीतीश कुमार ओझा ने प्रशिक्षणार्थियों को हाइकिंग से संबंधित प्रतीक चिह्नों की जानकारी दिया, जिससे हम किसी भी नए रास्ते पर पत्थर एवं घास के चिह्नों की सहायता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। शिविर के तीसरे दिन अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन भी किया गया एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया।

प्रशिक्षणार्थियों ने महाविद्यालय परिसर एवं आसपास की विशेष अभियान चलाकर सफाई किया। प्रशिक्षणार्थियों ने शिविर के दौरान होने वाली सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान रामानंद, अमन, शिवनाथ, अर्जुन, रंजना, नीतू, नेहा, सुमन, रजनी आदि ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अधीर कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों की सराहना की। इस अवसर पर डॉ. रामबाबू पाल, डॉ. अरविंद कुमार मौर्य, डॉ. विकास कुमार सिंह, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »