औराताल/इटवा। इटवा कस्बे में पान के थोक कारोबारी की बुधवार सुबह डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सुहेलवा गांव के पास नहर की पटरी पर लाश मिली। उनके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। चर्चा है कि वह 18 लाख रुपये लेकर निकले थे।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सुहेलवा गांव के पास नहर के उत्तर पटरी पर लाश देख एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान धनीराम ने थानाध्यक्ष डुमरियागंज को सूचना दी। थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि सिर के पीछे हिस्से में चोट और अधिक रक्तस्राव के कारण मौत प्रतीत हो रही है। जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार, शव की पहचान सुभाष चौरसिया (45) निवासी ग्राम भिलारी थाना इटवा के रूप में हुई है। शव का पंचनामा करके पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इटवा में पान की दुकान चलाने वालों ने बताया कि सुभाष पान के थोक कारोबारी थे। बताया यह भी जा रहा है कि वह मंगलवार को 18 लाख रुपये लेकर निकले थे। उन्हें इटवा रोड पर जाना चाहिए था, लेकिन डुमरियागंज-बांसी मार्ग पर कैसे पहुंच गए। यह गंभीर विषय है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के घर वालों को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्दी ही हत्या के कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा।

पान के थोक कारोबारी की मौत, हत्या की आशंका
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- Siddharthnagar News: आग लगने से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट
- Siddharthnagar News: ताल के पट्टे के लिए डुमरियागंज तहसील में दो पक्ष भिड़े, दो जख्मी
- Siddharthnagar News: किसानों को दी आग से बचाव की जानकारी
- Siddharthnagar News: चौकीदारों ने उठाई राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग
- Siddharthnagar News: 1.11 लाख दीप से जगमगाया महाकाली सिद्ध पीठ