Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर: कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कपिलवस्तु नगर पंचायत और बढ़नी में देर शाम निकाला गया मार्च

बर्डपुर/बढ़नी। पुलवामा शहीद दिवस की बरसी पर मंगलवार शाम नगर पंचायत कपिलवस्तु में कैंडल मार्च निकाला गया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
सांसद जगदंबिका पाल और विधायक श्यामधनी राही की उपस्थिति में बैंक चौराहे से बुद्ध चौक तक भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जयकारों के साथ कैंडल मार्च निकालकर अमर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंडल मार्च नगर के बैंक चौराहे से शुरू होकर बुद्ध चौक पर समाप्त हुई, जहां सभी ने चौक पर स्थित सिद्धार्थ की प्रतिमा के चारों ओर कैंडल लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि अमर सपूतों का बलिदान हम देशवासियों को सदैव राष्ट्रहित के लिए अपने प्राणों को आहुति देने की प्रेरणा देता रहेगा। पुलवामा आतंकी हमले में हमारे देश के कई सैनिक शहीद हुए थे, लेकिन जिसके जवाब में वीर सैनिकों ने सर्जिक स्ट्राइक कर उन आतंकियों को करारा जवाब दिया था। सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की सीआरपीएफ की टुकड़ी के काफिले पर आतंकवादियों ने आतंकी हमला किया था। इस आतंकी हमले में देश के चालीस वीर जवान शहीद हुए थे। इस दौरान इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, सिद्धार्थ पाठक, नितेश पांडेय, हरीशचंद्र अग्रहरि, राजेश मिश्र, शुद्धोधन चौकी इंचार्ज सभाशंकर यादव आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »