सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में हुए दो दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों के आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। इसमें एक आरोपी को चेतिया मोड़ तो दूसरे को बाणगंगा चौराहे से गिरफ्तार किया। थाने पर लाकर पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दो युवतियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इस मामले में शुक्रवार शाम पीड़ित परिवारों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के साथ ही पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लग गई थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह एक आरोपी को क्षेत्र के बाणगंगा चौराहा के पास से गिरफ्तार लिया गया। वहीं, दूसरे मामले के आरोपी को चेतिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। थाने पर लाकर दोनों से पूछताछ की गई। इसके बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।