गोल्हौरा (सिद्धार्थनगर)। थाना क्षेत्र के महुआ पाठक गांव के पास से गुजरने वाली राप्ती नदी में मंगलवार को नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के नागापार गांव निवासी अब्दुल रउफ (22) अपने भाई अब्दुल आरिफ के साथ मंगलवार को बगल के ही महुआ गांव के पास से गुजरने वाली राप्ती नदी में नहाने गए थे। बताया जा रहा है नहाते समय गहरे पानी में जाकर राउफ डूब गया, जबकि आरिफ किसी तरह से बाहर निकला और शोर करने लगा। उसके शोर करने के बाद गांव के लोग पहुंच गए, लेकिन तबतक लापता हो चुका था। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर एसओ गोल्हौरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखारों के घंटों तलाश के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया और पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छाया हुआ है। इस संबंध में एसओ गोल्हौरा बालजीत राव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।