Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: राहगीर को बचाने में अनियंत्रित हुई बाइक, दो युवकों की मौत, एक घायल

– एक ही बाइक पर सवार थे तीनों, शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के छतहरी के पास हुई घटना

संवाद न्यूज एजेंसी
शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के छतहरी गांव के पास रविवार देर शाम पैदल जा रहे राहगीर को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के नकथर गांव निवासी नाम संदीप (25) पुत्र हरिश्चंद्र व राहुल (24) पुत्र श्रीराम और जोगिया कोतवाली क्षेत्र के सिसवा खुर्द गांव निवासी दुर्गेश (26) एक ही बाइक पर सवार होकर शोहरतगढ़ की ओर जा रहे थे। अभी छतहरी के पास पहुंचे थे कि राहगीर को बचाने के चक्कर में बाइक पुलिया से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि संदीप व हरिश्चंद्र ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

जबकि घायल दुर्गेश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि तीनों एक बाइक पर सवार थे, जिसमें दो की मृत्यु हो गई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।