डुमरियागंज। स्थानीय तहसील सभागार में बुधवार की दोपहर को कटरिया बाबू गांव के टोला लेवड़ी में स्थित एक ताल की मत्स्य पालन पट्टा नीलामी की बोली के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गए। मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए। इस दौरान अफरा- तफरी मच गई। घायलों को सीएचसी बेवां में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर सात नामजद और 15 अज्ञात, एससी,एसटी, मारपीट सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र के कटरिया बाबू गांव के टोला लेवड़ी में स्थित लेवड़ ताल एक बड़े भूभाग पर स्थित है। इस ताल के नीलामी के लिए बीते दिनों तहसीलदार की ओर से विज्ञप्ति प्रकाशित हुई थी। प्रकिया में भाग लेने के लिए लेवड़ी के प्रधान साहबदीन अपने समिति के लोगों के साथ तहसील परिसर में मौजूद थे। उन्होंने तहसीलदार से अनुरोध किया कि उक्त ताल का पट्टा 33 लाख रुपये से कम में किया जाए। क्योंकि पूर्व में इतनी धनराशि में ही नीलामी हुई थी। इसी बात को लेकर अन्य लोग जो प्रक्रिया में भाग लेने आए थे, विवाद पर उतारू हो गए और मारपीट करने लगे। सभागार में रखी गई कुर्सियां तक तोड़ दीं। मारपीट में घायल जीतेंद्र भारती ने बताया कि राजकुमार कश्यप, दिवाकर आदि सोहना मछुआरा समिति के लोग नीलामी में खलल डालना चाह रह थे। पहले उन्होंने तू.तूए मैं.मैं शुरू किया, विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। घटना में दोनों पक्ष की महिलाओं को भी हल्की चोट पहुंची है। बीच बचाव कर रहे नायब तहसीलदार को भी हल्की चोट आई। हालांकि उन्होंने चोट लगने से इनकार कर दिया। जानकारी पर डुमरियागंज थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने घायलों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही दोनों पक्ष के छह लोगों को हिरासत में लिया है। दूसरी तरफ घायल जितेंद्र कुमार (25) और साहबदीन (55) का बेवा सीएचसी पर उपचार चल रहा है।
—
बोले तहसीलदार
इस संबंध में नायब तहसीलदार आनंद कुमार ओझा ने बताया कि तहसील में लेबड़ ताल के मत्स्य पालन पट्टा नीलामी की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही थी। किसी बात को लेकर मछुआ समिति के दो पक्ष के लोग आपस में मारपीट करने लगे। मामले में दो लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बीच-बचाव करके मामला शांत करने का पूरा प्रयास किया।
—
बोले एसडीएम
इस संबंध में एसडीएम कुणाल ने बताया लेवड़ ताल के नीलामी की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच पट्टा प्राप्त करने के लिए आए दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट किया। परिसर में मौजूद गार्ड ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। डुमरियागंज थानाध्यक्ष को मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
—
इन पर दर्ज हुआ केस
प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने मिले तहरीर के आधार पर राजकुमार कश्यप, दिवाकर, सुनील कुमार, सुरेश कश्यप, शिव कुमार, बहुतराम, सुनील के अलावा 15 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट और एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दजज् कर छानबीन शुरू कर दी है।