Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: उमर की मौत ने सभी को चौंकाया

– पथरा थाना क्षेत्र के खोरिया रघुवीर सिंह गांव के किशोर की बस्ती में मिला शव

संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर/पथरा। थाना क्षेत्र के खोरिया रघुवीर सिंह गांव निवासी उमर की मौत से परिवार के साथ ही गांव के लोग भी सदमे में हैं। 14 वर्षीय बेटे का शव बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र में मिलने की सूचना के बाद परिवार मां और मृतक के तीन भाई ग्राम प्रधान के साथ बस्ती पहुंच गए हैं। वहीं बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से सउदी में रहने वाले पिता सन्न रह गए। बताया जा रहा है कि वह बार-बार परिवार से संपर्क में लगे हुए हैं। मौजूदा समय में मृतक घर पर कोई नहीं है।
क्षेत्र के खोरिया रघुवीर सिंह गांव निवासी मो. उमर (14) पुत्र मोहम्मद अजीज चार भाई हैं। जबकि पिता सउदी में कमाने के लिए गया है। जबकि बड़ा भाई अब्दुल मजीद, अब्दुल हमीद और बड़कू घर पर हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को संदिग्ध हाल में वह गायब हो गया। इसके बाद मां ने गांव के ही एक युवक पर बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए पथरा पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी कि रविवार को बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में एक लाश मिलने की सूचना मिली। फोटो के जरिए पथरा पुलिस को जानकारी हुई तो उसने मृतक की मां जुबैननिशा से पहचान करवाया। इसके बाद परिवार के लोग रोने- बिलखने लगे। वहीं गांव में मातम छा गया। मौत की खबर मिलने के बाद पूरा परिवार बस्ती चला गया। घर पर ताला लगा हुआ है। आसपास गम का माहौल है।
बताया यह भी जा रहा है कि शाम को किसी बात को लेकर परिवार में कुछ विवाद हुआ था। इसके कुछ ही देर बात उमर घर से निकला था, लेकिन परिवार को यह कहां पता था कि अब उमर हमेशा के लिए चला जाएगा। यह कहकर मां घर से निकलते वक्त रो पड़ी थी। मौत की खबर मिलने के बाद से घर गांव में मातम पसरा है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »