सिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर में तीन बेटियों और हाईस्कूल में एक बेटी ने प्रदेश स्तरीय सूची में स्थान हासिल किया है। इसमें सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, बांसी की छात्रा सुप्रिया ने इंटर में 97.00 प्रतिशत अंक हासिल किया, जो सूची में यह छठवें नंबर पर हैं। इसी इंटर कॉलेज की छात्रा मरियम खातून और सौम्या ने संयुक्त रूप से 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश की सूची में 29 वें और 30 वें स्थान प्राप्त करने में सफल हुई हैं, जबकि हाईस्कूल में सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा शुभ्रा मिश्रा 97.50 प्रतिशत अंक हासिल करके सूची में 11वें स्थान पर है। इतना ही अंक प्राप्त करने वाले ऊपर चार बच्चे हैं जो प्रदेश के अन्य जनपदों से हैं। हाई स्कूल व इंटर में 21 छात्र-छात्राओं ने जिले के टॉपरों में स्थान हासिल किया है।
हाई स्कूल में जिले के टॉपर
हाईस्कूल के जिला टॉपरों में निहारिका नवजीवन इंटर कॉलेज बिड़रा 94.67 प्रतिशत, कुवंर सत्यानंद न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज बांसी 94.67, विशाल यादव रघुवर प्रसाद जायसवाल
सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार 94.50, उत्कर्ष सिंह सदर पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बांसी 94.50, रिशिका अग्रहरि राधिक इंटरनेशनल एकडेमी चैनिया भनवापुर 94.50, शोएब अख्तर विकास इंटर कॉलेज खेसरहा 94.33, मोहम्मद समीर चौधरी रईस अहमद इंटर कॉलेज 94.33, शाक्षी पांडेय शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा 94.33 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
—
इंटर में जिले के टॉपर
सुप्रिया सरदार पटेल इंटर कॉलेज बांसी 97.00 प्रतिशत, मरियम सरदार पटेलइंटर कॉलेज बांसी 96.60, सौम्या सरदार पटेल इंटर कॉलेज बांसी96.60, अर्पण वर्मा रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार 96.40, जयकरन मौर्य रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार96.20, भरत लाल पाल रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार 96.00, अरुण कुमार आर्य रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार 95.60, सुधीर कुमार कसीरन इंटर कॉलेज सेमरा मुस्तकहम 95.40, अर्पिता मिश्रा सदर पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बांसी 95.20, अंकित कुमार रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार 95.00, दीक्षा राजपूत सदर पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बांसी 95.00, इशरत जहां 95.00, सफा इंटर कॉलेज बैदौलागढ़ डुमरियागंज, पीयूष कांत ओझा रइस अहमद इंटर कॉलेज इटवा।