सिद्धार्थनगर। विश्व को शांति को संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध की धरती की चार बेटियों ने प्रदेश के टॉपरों सूची में शामिल होकर प्रतिभा का डंका बजा दिया। इसमें इंटरमीडिएट की तीन और हाईस्कूल की एक छात्रा शामिल है। बेटियों की इस उपलब्धि से जनपद के लोग उत्साहित हैं।
मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। प्रदेश की टॉपर की लिस्ट में सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा शुभ्रा मिश्रा ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल करके सूची में 11वें स्थान पर हैं। इंटरमीडिएट में प्रदेश टॉपरों में सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की छात्रा सुप्रिया ने 97.00 प्रतिशत अंक हासिल किया। सूची में यह छठवें नंबर पर हैं। इसी इंटर कॉलेज की छात्रा मरियम खातून और सौम्या ने संयुक्त रूप से 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश की सूची में 29 वें और 30 वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं। बेटियों की सफलता परिवार के साथ ही जनपद के लोग भी उत्साहित हैं।

Siddharthnagar News: बुद्ध की धरती से बेटियों ने लिखी कामयाबी की कहानी
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- क्रय केंद्रों पर सन्नाटा, तस्करी कर नेपाल पहुंच रहा भारत का गेहूं
- सिद्धार्थनगर जिले में अंतिम समय तक एक-एक वोट सहेजने में जुटे रहे प्रत्याशी
- Siddharthnagar News: थम गया चुनाव प्रचार, घर-घर पहुंच मतदाताओं को सहेजते रहे दिग्गज
- Siddharthnagar News: स्वास्थ्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर रहा जोर
- कोटे की दुकान पर आज से मिलेगा नि:शुल्क राशन