Apna Siddharthnagar

Menu
  • Home
  • सिद्धार्थनगर
  • Breaking News
  • Budget 2021
  • Coronavirus
  • Career
  • हिंदी शायरी
Home
Breaking News
UP Khap Chaudhary Newest Information Updates । BJP MP MLA Lively In Western Uttar Pradesh For Meet Khap Chaudhary | मुजफ्फरनगर में MP-MLA ने खाप प्रमुखों से की मुलाकात, शामली में तीन चौधरी बोले- पहले इस्तीफा देकर आओ
Breaking News

UP Khap Chaudhary Newest Information Updates । BJP MP MLA Lively In Western Uttar Pradesh For Meet Khap Chaudhary | मुजफ्फरनगर में MP-MLA ने खाप प्रमुखों से की मुलाकात, शामली में तीन चौधरी बोले- पहले इस्तीफा देकर आओ

February 21, 2021


Advertisements से है परेशान? बिना Advertisements खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शामली/मुजफ्फरनगरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शामली में भाजपा नेताओं के विरोध में उतरे खाप चौधरी।

  • केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को चौधरी राजेंद्र सिंह व सुभाष बालियान से की थी मुलाकात
  • आज शामली में कालखंडे, बुड़ियान और गठवाला खाप के चौधरियों ने केंद्रीय मंत्री से मिलने से किया इंकार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सक्रियता और कृषि कानूनों को लेकर किसानों में नाराजगी ने भारतीय जनता पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को शामली में खाप कालखंडे, बुड़ियान खाप, गठवाला खाप के चौधरियों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व अन्य नेताओं से मिलने से मना कर दिया। चौधरियों ने मुलाकात के लिए पहुंचे BJP नेताओं को यह कहकर लौटा दिया कि पहले इस्तीफा देकर आओ।

इससे पहले शनिवार की शाम केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, मंत्री भूपेंद्र चौधरी, पश्चिमी UP के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल और विधायक उमेश मलिक ने शाहजुडड़ी गांव में देशवाल खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह और फिर बुढाना में सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान से उनके आवासों पर मुलाकात की थी। हालांकि कृषि कानूनों पर कोई बात नहीं हुई थी।

दरअसल, पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिमी UP के नेताओं के साथ बैठक की थी। जिसमें आदेश दिया गया था कि नेता-मंत्री खाप चौधरियों के पास जाएं। उनसे मिलकर कृषि कानूनों के फायदे बताकर उनकी नाराजगी को दूर करें।

पद छोड़कर पार्टी से दें इस्तीफा, तभी होगी मुलाकात

खाप चौधरी सचिन जावला और संजय कालखंडे ने कहा कि हमारे पास BJP नेताओं से मिलने का समय नहीं है। हम लोग गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने में शामिल नेताओं के साथ हैं। BJP नेताओं को अगर हमसे मिलना है तो वह लोग अपने पद और पार्टी से त्यागपत्र देकर मिलें। धरना स्थल आकर हमारा समर्थन करें। हम लोग पूर्ण रूप से गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने के साथ हैं।

खाप प्रमुखों ने कहा कि हम लोग किसानों के बाबा हैं। किसानों ने हमें अपनी जिम्मेदारियां दी हैं। हम कोई आतंकवादी नहीं है। हमसे मिलकर अब BJP नेता क्या करना चाहते हैं? हमारे पास अब BJP नेताओं से मिलने का समय नहीं है।

शामली में खाप चौधरियों ने बैठक कर BJP नेताओं के विरोध की बनाई रणनीति।

शामली में खाप चौधरियों ने बैठक कर BJP नेताओं के विरोध की बनाई रणनीति।

खाप मंत्री सुभाष बालियान बोले- आशीर्वाद लिया पर कोई बात नहीं

केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने शनिवार की शाम मुजफ्फरनगर में देशवाल खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह से बातचीत करने के दौरान उनका आशीर्वाद लिया। वहीं किसानों से बातचीत के बाद वह बुढाना स्थित सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान के आवास पर पहुंचे थे और कमरे में बैठकर बातचीत की। खाप मंत्री सुभाष बालियान का कहना था कि अचानक मंत्री और विधायक घर आए। हालांकि किसी मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं की गई है। चौधरी किसान आंदोलन के साथ खड़े हुए हैं और खड़े रहेंगे।

किसान आंदोलन अब राजनीतिक एजेंडा बना

वहीं, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने किसान आंदोलन को राजनीति बताते हुए जमकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि हम अपने परिवार के बीच मिलने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह हमारा घर है। हमेशा आते रहे हैं। आज मुजफ्फरनगर था तो इसलिए मिलने चला आ गया। कोई नया नहीं है। पार्टी की मीटिंग के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। खाप हमारी व्यवस्था का हिस्सा है।

जब मंत्री भूपेंद्र चौधरी से पूछा गया कि किसान आंदोलन को किस नजरिए से देखते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरा निजी मत है कि यह अब किसानों का आंदोलन नहीं बल्कि राजनीति घुस गई है। अब किसानों का एजेंडा नहीं है राजनीतिक एजेंडा चल रहा है। सब किसान हैं। सबके प्रति सम्मान है। भारत सरकार 11-12 बार वार्ता की है। प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री ने निवेदन किया है कि वार्ता से हल निकलेगा। किसान भी आगे चलकर आएंगे। बहुत जल्द समाधान निकलेगा। राजनीतिक हित के तहत किसानों के कंधे पर बंदूकर रखकर महापंचायत कर रहे हैं।



Supply hyperlink

Share
Whatsapp
Prev Article
Next Article

Related Articles

भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक ऐसी घटना …

Madhya Pradesh: Sitting on the shoulder of the lady, the in-laws took 3 km Compelled to stroll until

वैश्विक आतंकी वित्तपोषण प्रहरी वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की 'ग्रे' …

एफएटीएफ की 'ग्रे' सूची से अभी नहीं निकल पाएगा पाकिस्तान, समर्थन के लिए खटखटा रहा दूसरे देशों का दरवाजा

Leave a Reply Cancel Reply




Find us on Facebook




Popular Posts

  • यूपी के इस जिले में पांडवों ने …
  • समाजवादी युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने …
  • VDO association launched campaign for nine-point demands …
  • Budget 2021 LIVE Updates; Nirmala Sitharaman | …
  • 14 Congress MLAs failed in bodies test, …

Apna Siddharthnagar

Copyright © 2021 Apna Siddharthnagar

Ad Blocker Detected

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by disabling your ad blocker.

Refresh