सिद्धार्थनगर। लोहिया कला भवन में रविवार को जनप्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लाइव प्रसारण देखा। इसमें जनप्रतिनिधि, उद्यमी और आम जनता ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन को लाइव देखा।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा प्रदेश को बीमारू प्रदेश के रूप में देखा जाता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश ग्रोथ इंजन बनेगा। पहले यहां पर कोई भी निवेश नहीं करता था। जनपद सिद्धार्थनगर में भी लगभग 10 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। सिद्धार्थनगर में इतना बड़ा निवेश होने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। सिद्धार्थनगर व्यापार के लिए सुरक्षित जनपद है। कहा कि जनपद में काला नमक चावल को वैश्विक पहचान मिली है। कालानमक चावल की ब्राडिंग करके अच्छा लाभ मिल रहा है।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि जनपद में सड़कें बनी है, जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश से गुंडाराज का अंत हुआ है। माफिया के अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलाकर उन्हें अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपकृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।