सिद्धार्थनगर : नगर क्षेत्र स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा खुर्द में सोमवार को जहरीला सर्प निकला । स्कूल के शिक्षक कमरे में कोबरा सर्प को देख भयभीत हो गए।
प्रधानाध्यापक बालजीत ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। डीएफओ आकाश दीप बधावन ने वन दरोगा निखिल श्रीवास्तव को वन विभाग की टीम के साथ भेजा। टीम ने सर्प ़को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। कोरोना के कारण विद्यालय बंद था।