प्रशासन ने तत्कालीन ग्राम प्रधान को नोटिस देकर आधी रकम जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था। ग्राम प्रधान ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। कपिलवस्तु थाना के प्रभारी निरीक्षक डा. ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जासं, सिद्धार्थनगर : शौचालय निर्माण में गबन के मामले में सहायक विकास अधिकारी की तहरीर पर कपिलवस्तु कोतवाली में दो आरोपित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। विकास खंड बर्डपुर के बरगदी के पूर्व ग्राम प्रधान राजेश व तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव भानू प्रताप सिंह के खिलाफ गबन व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। मामले के सम्बंध में आरोपित से पचास प्रतिशत धनराशि की वसूली की जाएगी। ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2019-20 में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी मिलने पर यह कार्रवाई की गयी है।