वोडाफोन का नंबर कैसे निकलता है (how to check vodafone number): क्या आप यह जानना चाहते हैं कि वोडाफोन का नंबर कैसे निकलता है. तो आप सही पोस्ट पर क्लिक किये हैं. यहां पर आप हिन्दी में जानेंगे कि how to check vodafone number. आप भले ही वोडफोन के यूजर हों या ना हों, लेकिन अक्सर हर किसी को यह जानने की जरूरत पड़ जाती है कि वोडाफोन का नंबर कैसे निकलता है (how to check vodafone number).
Table of Contents
Sim का Number भूल जाने पर कैसे पता करें
- आप अपना मोबाइल नंबर भूल गये है.
- आपके मोबाइल का Balance जीरो हो गया है. और आप अपने sim का number पता करना चाहते है.
- अपने एक नया sim ख़रीदा है. और आपको उसका sim का number याद नही है.
- और भी दुसरे कई कारण हो सकते है.
वोडाफोन का नंबर कैसे निकलता है ( how to check vodafone number)
आजकल हर किसी के पास डबल सिम वाले स्मार्टफोन होते हैं. किसी के पास एक से अधिक फोन भी होते हैं. इनमें कई सिमकार्ड लगे होते हैं. लेकिन, आपको हर सिम कार्ड का नंबर मालूम नहीं होता है. ऐसे में आपको यह जानने के लिए संबंधित सिम वाले फोन से दूसरे फोन के नंबर पर कॉल करना पड़ता है, उसके बाद उसमे डिस्प्ले में आये नंबर को लेकर जानकारी मिल पाता है.
लेकिन आपको क्या पता है. इस लंबी स्टेप्स के बिना संबंधित सिम वाले मोबाइल के डिस्प्ले पर ही आपको उस सिम का नंबर पता कर सकते हैं. बस एक छोटी सी प्रक्रिया है.
वोडाफोन का नंबर कैसे निकलता है. यह जानने के लिए मामूली लेकिन सही जानकारी मालूम होना बेहद जरूरी है. इसके बिना आप वोडाफोन का नंबर नहीं निकाल सकते हैं. तो चलिए इस छोटे से स्टेप्स को जानते हैं और पता करते हैं कि आसानी वोडाफोन का नंबर कैसे निकलता है.
क्या आप जानते हैं कि USSD Codes के जरिए आसानी से पता कर सकते हैं कि वोडाफोन का नंबर कैसे निकलता है (how to check vodafone number). बस आपको यह पता होना चाहिए कि वोडाफोन के सिम का नंबर जानने के लिए लिए कौन सा USSD Codes कैसे यूज किया जाता है.
Sim का Number पता करने के लिये, Simply आपको जिस sim का नंबर पता करना है. उसी sim से USSD Code को डायल करना होता है. But बहुत से लोगो को USSD कोड का पता नही होता है. उन सभी लोगो के लिये में आपको निचे सभी भारतीय ओपरेटर का USSD Code दे रहा हूँ. जिसके द्वारा आप अपने sim का number पता कर सकते है.
Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे पता करें
Airtel Sim का नंबर पता करने का USSD Code | *121*1# या फिर *121*9# |
Vodafone Sim का नंबर पता करने का USSD Code | *111*2# |
BSNL Sim का नंबर पता करने का USSD Code | *222# |
Idea Sim का नंबर पता करने का USSD Code | *131*1# or *121*4*6*2# |
Aircel Sim का नंबर पता करने का USSD Code | *133# |
Reliance Sim का नंबर पता करने के लिये USSD Code | *1# या फिर *111# |
TATA DOCOMO Sim का नंबर पता करने के लिये USSD Code | *580# या फिर *124# |
MTNL Sim का नंबर पता करने के लिये USSD Code | *8888# |
Videocon Sim का नंबर पता करने के लिये USSD Code | *1# |
Jio Sim का नंबर पता करने के लिये USSD Code | Jio Sim का मोबाइल नंबर चेक करने के लिये कोई भी USSD Code नही होता है, My jio app में जाकर आप अपने sim का नंबर देख सकते है |
अलग अलग राज्य के हिसाब से USSD code इस तरह से हैं.
· Airtel के Sim का Number पता कैसे करे?USSD Code
एयरटेल सर्विस प्रोवाइडर के सिम का नंबर मालूम करने के लिये नीचे दिये गये यूएसडी कोड को अपने मोबाइल मे डायल करे.
- *121*9#
- *121*1#
- *140*175#
- *140*1600#
- *400*2*1*10#
- *1#
- *282#
- *141*123#
· Vodafone के Sim का Number पता कैसे करे? USSD Code
वोडाफ़ोन सर्विस प्रोवाइडर के उपयोगकर्ता सिम का नंबर मालूम करने के लिये नीचे दिये गये यूएसडी कोड को अपने मोबाइल मे डायल करे.
- *777*0#
- *555#
- *555*0#
- *111*2#
- *131*0#
· BSNL Sim का Number पता कैसे करे? USSD Code
बीएसएनएल उपयोगकर्ता ये यूएसडी कोड डायल करे.
- *222#
- *99#
- *1#
· Idea Sim का Number पता कैसे करे? USSD Code
Idea sim के लिये यूएसडी कोड है.
- *131*1#
- *125*9#
- *616*6#
- *789#
- *147*8*2#
- *147*1*3#
- *147*2*4#
- *100#
- *125*9#
- *131#
- *147#
- *1#
· Aircel Sim का Number पता कैसे करे? USSD Code
aircel का USSD code इस तरह है.
- *133#
- *122*131#
- *888#
- *234*4#
- *1#
- *131#
· Reliance Sim का Number पता कैसे करे? USSD Code
Reliance Sim का नंबर मालूम करने के लिये USSD Code
- *111#
- *1#
· MTNL Sim का नंबर पता कैसे करे? USSD Code
MTNL Sim का नंबर के लिये यूएसडी कोड का उपयोग करें
- *8888#
· Jio Sim का Number पता कैसे करे? USSD Code
Jio Sim का मोबाइल नंबर चेक करने के लिये कोई भी USSD Code नही होता है, My jio app में जाकर आप अपने sim का नंबर देख सकते है
Mobile Number Kaise Pata / Check Karen?
यहाँ जैसे की उपर ussd code दिया गया है. यह code केवल भारत के Operator company के Sim के लिये है? जो की अलग अलग राज्य में काम करता है. अगर आपको उपर दिए code के द्वारा sim का नंबर पता करने में दिक्कत हो रही तो आप नीचे गये App method के द्वारा भी सिम का नंबर पता कर सकते है. इसके अलावा आप customer care के 198 पर कॉल कर के भी अपने mobile sim का नंबर पता कर सकते हैं.
बेलेंस, इन्टरनेट डाटा बेलेंस और ऑफर चेक करने का Best App Method
में आपको यहाँ पर बेलेंस, इन्टरनेट डाटा बेलेंस और ऑफर चेक करने के लिये, एक बहुत ही अच्छा app मेथड बताने जा रहा हूँ. इस app के द्वारा आप अपने मोबाइल का balance और internet data का balance भी देख सकते है. इसके अलावा आप इस app के द्वारा आपको मिलने वाले नए नए ऑफर भी देख सकते है.
इसके लिये आप को कोई USSD Code भी डायल नही करना होगा. केवल आपको अपने phone मैं केवल एक app Download कर के install करना होगा.
इस Feature की विशेषता
- ये आपके account की account balance, data balance और रेट कटर की पूरी जानकारी देता है.
- आपको किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिये USSD Code की जरुरत नहीं होती है.
- Moreover ये app आपको promotional ऑफर के तहत RS 20 का FREE RECHARGE भी देता है.
So अगर आप इस app को इनस्टॉल नही करना चाहते हो तो आप USSD कोड का यूज़ कर सकते है. और अगर आप app को use करना चाहते है तो मैने app download करने के लिये link दिया है. आपको download करने के लिये बस इस link पर click करना है. अब में आशा करता हूँ की आप अपने Mobile Number Check कर सकते हैं.
अब आप जान गये हैं कि वोडाफोन का नंबर कैसे निकलता है | how to check vodafone number. यह जानकारी आपको कैसी लगी. जरूर कमेंट करें. कमेंट चालू है. आपको ये Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel Sim का Number कैसे निकाले पोस्ट अच्छी लगी तो आप कमेंट जरुर करे.