Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: वाटर कूलर बंद, पेयजल के लिए लोग परेशान

संवाद न्यूज एजेंसी

बिस्कोहर। स्थानीय नगर पंचायत में तपती गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए लगे तीन वाटर कूलर बदहाल पड़े हैं। सार्वजनिक जगहों पर स्थापित किए इन वाटर कूलरों के खराब होने से रहागीरों के साथ हर आने-जाने वाले को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
नगर पंचायत क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व तीन स्थानों पर शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाए गए थे। इसमें एक कूलर लगाने में करीब दो लाख रुपए से अधिक की लागत आई। तीनों वाटर कूलर सार्वजनिक स्थानों पुलिस चौकी व एसबीआई बैंक के पास और हनुमान नगर में लगाया गया था। मौजूदा समय में तीनों वाटर कूलर खराब पड़े हैं।

नगर निवासी राम बहाल, शैलेंद्र गौतम, विशंभर प्रजापति, राकेश मिश्रा, पवन भोजवाल , बृजेश भोजवाल, दिनेश सिंह , टोनू गुप्ता , बृजेश मिश्रा व आशुतोष ने बताया कि गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर काफी उपयोगी होता है लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में ईओ अमरजीत कहा कि वाटर कूलर खराब होने की सूचना नहीं है। जांच कराकर जल्द ही सभी वाटर कूलरों का चालू कराया जाएगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »