एसओजी व इटवा पुलिस की टीम ने असलहा बेचने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपित अभी पुलिस की पकड़े से दूर हैं। एसपी ने बताया कि इटवा थाना क्षेत्र के अविनाश चौधरी ने फेसबुक पर असलहा लहराते हुए तस्वीर पोस्ट की थी।
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर: एसओजी व इटवा पुलिस की टीम ने असलहा बेचने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपित अभी पुलिस की पकड़े से दूर हैं। यह संतकबीरनगर जनपद के मेहदावल थाना क्षेत्र के वरतुआ गांव निवासी अजय सिंह पुत्र अम्बिका सिंह से असलहा खरीदकर मुंबई और बस्ती जनपद में ग्राहकों को बेंच चुके हैं। अजय पर विभिन्न थानों में 26 मुकदमें गंभीर धाराओं में दर्ज है। बांसी कोतवाली पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। वह जेल से छूटने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। यह जानकारी एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार काे दी। वह पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।