सिद्धार्थनगर जिले में नईम उर्फ रमजान हत्याकांड का कठेला पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस का दावा है कि प्रेम संबंध में पति बाधा बन रहा था, इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उसे मौत के घाट उतार दिया और गुमशुदगी का केस दर्ज कराने का नाटक किया। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके एक प्रेमी को दबोच लिया। पूछताछ करने के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेेंस में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव के टोला चौधरीडीह गांव निवासी नईम उर्फ रमजान की 24 अक्तूबर को गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया था। 27 अक्तूबर को कठेला समय माता थाना क्षेत्र के सौरहवा ग्रांट के सिवान में खेत में उसका शव मिला था। पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुट गई। जांच में पाया गया कि नईम की हत्या में उसकी पत्नी का हाथ है। हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई।
उसने पूछताछ में बताया कि उसका कठेला गर्वी गांव के टोला पंडितपुरवा निवासी तूफेल से प्रेम संबंध था। पति नईम इसमें बाधा बन रहा था। योजना के तहत, 23 अक्तूबर की रात खाने में जहर मिलाकर उसको मार डाला। इसके बाद प्रेमी के सहयोग से बाइक पर शव को रखकर रात में खेत में फेंक आए थे। किसी को शक न हो, इसलिए ससुराल जाने की बात कहकर गुमशुदगी का केस दर्ज करा दिया। थानाध्यक्ष कठेला समय माता सतीश कुमार सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने दोनों को घर से दबोच लिया। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।