चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी डिवाइस के साथ लगातार कुछ नया करने की कोशिश करती रहती है। कंपनी ने अब एक नया कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया है, जिसमें क्वाड कर्व्ड वॉटरफॉल डिस्प्ले (Quad-Curved Waterfall Show) दिया गया है। इस स्मार्टफोन के जरिए शाओमी कर्व्ड डिस्प्ले के डिजाइन को एक अलग ही लेवल पर ले गए हैं। कंपनी ने इसमें सिर्फ साइडो में नहीं, ऊपर और नीचे वाले हिस्से में भी कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन दिया है। यही वजह है कि फोन चारों किनारों से वॉटरफॉल जैसा दिखाई पड़ता है।
फोन में नहीं है कोई पोर्ट
कंपनी ने बताया कि इस ‘रेवलूशनेरी हाइपर क्वाड-कर्व्ड 88 डिग्री सर्फेस’ को बनाना इतना आसान नहीं था। इसे 800 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर हॉट-बेंडिंग ग्लास का इस्तेमाल करके यह आकार दिया गया है। चारों किनारों पर डिस्प्ले होने का साफ मतलब है कि यह एक पोर्ट-फ्री डिवाइस है। यह न सिर्फ वायरलेस चार्जिंग के साथ आता होगा, बल्कि कंपनी की हाल में लॉन्च की गई Mi Air Cost know-how भी सपोर्ट करता होगा। इस तकनीक के जरिए स्मार्टफोन को एक दूरी से चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: …तो ऐसा होगा OnePlus 9 Professional का रियर कैमरा, सामने आया डिजाइन
छिपा हुआ है फ्रंट कैमरा
इस फोन में अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है, ताकि डिस्प्ले में कोई नॉच न देनी पड़े। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस तकनीक का इस्तेमाल किसी भी कमर्शियल स्मार्टफोन में नहीं किया। इसके अलावा फोन में ई-सिम, प्रेशर सेंसिटिव टच सेंसर, और बिल्ट-इन स्पीकर्स दिए गए हैं। नए डिवाइस की अनवीलिंग यह सकेंत देती है कि कंपनी का लक्ष्य टाइप-सी चार्जिंग से छुटकारा पाकर पूरी तरह पोर्टलेस डिवाइस बनाना है।
यह भी पढ़ें: सोते हुए निगल गया एप्पल AirPods, एक्स-रे किया तो हैरान रह गए डॉक्टर
फोन में पीछे की तरफ रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश देखने को मिलती है। साथ ही Xiaomi की ब्रैडिंग भी दी गई है। शाओमी ने फोन के डिस्प्ले पर भले ही काफी मेहनत की है, लेकिन अंदेशा यह है कि कहीं यह फोन भी कंपनी के Mi Combine Alpha की तरह सिर्फ कॉन्सेप्ट डिवाइस बनकर न रह जाए। हालांकि शाओमी का कहना है कि यह डिवाइस वास्तव में मौजूद है और कंपनी के लोगों ने इस्तेमाल भी किया है।