Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: पीला ने नीली जर्सी टीम को तीन विकेट से हराया

बडपुर। स्थानीय कस्बे क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल के मैदान पर सोमवार को अध्यापक और बीआरसी कर्मचारियों ने कैनवस वॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें नीली जर्सी क्रिकेट टीम और पीली जर्सी टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पीला जर्सी टीम ने नीली जर्सी टीम को तीन विकेट से जीत हासिल कर ली।

प्रतियोगिता में नीली जर्सी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करके हुए नीली जर्सी के खिलाडिय़ों ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 15ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। पहले ओपनर बल्लेबाज रामप्रकाश यादव ने 22 गेंद 48 रन, अमित श्रीवास्तव ने 8 गेंद पर 13 रन, संजीव कुमार 22 गेंद पर 22 रन, पंकज यादव ने 8 गेंद पर 22 रन, दुर्गेश मिश्रा ने 8 गेंद पर 8 रन बनाया। पीला जर्सी के गेंदबाज सुशील सिंह ने चार विकेट, उपेंद्र ने दो विकेट लिए। जवाब में पीला जर्सी की टीम के खिलाडिय़ों ने 2 गेंद शेष रहते हुए 131 रनों का लक्ष्य को हासिल कर लिया। पीला जर्सी टीम के खिलाड़ी महेश कुमार ने 4 गेंद पर 7 रन, अरूण कुमार ने 16 गेंद पर 14 रन, अनिल ने 26 गेंद पर 27 रन, उपेंद्र सिंह ने 8 गेंंद पर 16 रन, सुशील सिंह ने 15 गेंद पर 38 रन बनाया। नीली जर्सी के गेंदबाज रामप्रकाश यादव ने 2 विकेट, दुर्गेश मिश्र ने दो विकेट, अमित श्रीवास्तव दो विकेट लिया। नीली जर्सी के खिलाडिय़ों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में पीला जर्सी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 गेंद शेष रहते 130 रनों का लक्षय हासिल कर लिया। मैच में सर्वाधिक 15 गेंदों पर 38 रन और चार विकेट लेने वाले सुशील सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान सत्यप्रकाश राही, बीइओ अरूण कुमार, नितेश पांडेय, अमित उपाध्याय, राकेश मिश्र, मंटू यादव आदि मौजूद रहे।