Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: कुएं में डूबकर युवक की मौत

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के माझेगाढ़ा गांव में देर रात हुआ हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी
मिश्रौलिया। थाना क्षेत्र के माझेगाढ़ा गांव में बृहस्पतिवार रात घर के सामने स्थित कुएं में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। सुबह कुएं में उतराता हुआ उसका शव पाया गया। परिवार के लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि वह रात में नींद के कारण जाकर कुएं में गिर गया होगा। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम भी करवाने से इनकार कर दिया है।
क्षेत्र के माझे गाढ़ा गांव निवासी सुनील दुबे के घर के बाहर कुआं है। बताया जा रहा है कि दिवार नहीं होने से कुएं जमीन से सटा है। सुनील दुबे के मुताबिक उनका पुत्र दर्शन दुबे (18) बृहस्पतिवार रात खाना खाने के बाद सोया हुआ था। उसे दौरा भी पड़ता था। वह रात में उठा और नींद के कारण कुएं के पास पहुंच गया हो। इस दौरान दौरा पड़ने से कुएं में गिरकर डूब गया है। आसपास के लोगों को बुलाकर शव को बाहर निकलवाया। इस संबंध में मिश्रौलिया थानाध्यक्ष मोती लाल यादव ने बताया कि परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया इसलिए पंचनामा करके उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।