Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: चचेरे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था युवक, जेल भेजा गया

सिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेइया में चचेरे भाई की जगह हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया। युवक के बयान के अनुसार असली परीक्षार्थी कतर या मुंबई में कमाने गया है। सदर पुलिस ने धोखाधड़ी और नकल अधिनियम के तहत केस दर्ज करके आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उसी केंद्र में अंग्रेजी की परीक्षा में ओएमआर शीट में हेराफेरी कर रहे एक छात्र और छात्रा को पकड़ा गया।

जिले में 116 केंद्रों में बुधवार सुबह 8 बजे अंग्रेजी विषय की परीक्षा शुरू हुई। मुस्लिम इंटर कॉलेज के स्टेटिक मजिस्ट्रेट संजय सिंह कमरे में निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने परीक्षार्थियों से प्रवेश पत्र बाहर रखने के लिए कहा। एक परीक्षार्थी ने प्रवेश पत्र नहीं निकाला और उनके पहुंचते ही हड़बड़ा गया। प्रवेश पत्र संदिग्ध प्रतीत हुआ। आधार कार्ड मांगने पर बाइक की डिकी में होने की बात कहने लगा।

बाइक की डिकी में रखे मोबाइल फोन से घरवालों से संपर्क करके उन्हें बुलाया गया, लेकिन वे परीक्षा केंद्र पर नहीं आए। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई अबुवफा के स्थान पर परीक्षा देने आया था। उसका नाम सुफियान है और कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के गुलाबगढ़ का निवासी है। मूल परीक्षार्थी के बारे में जानकारी ली गई तो वह कभी उसको कतर तो कभी मुंबई होने की बात कहता रहा। उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य काजी मोहम्मद तारिक की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी और नकल अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। पुराना नौगढ़ चौकी प्रभारी अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि मौके से गिरफ्तार युवक को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
पुलिसकर्मी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को करता रहा गुमराह
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया सुफियान बार-बार बयान बदलता रहा। विद्यालय से थाने तक वह पुलिसकर्मी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को गुमराह करता रहा। मुख्य परीक्षार्थी के कभी कतर में होने की बात कह रहा था तो कभी मुंबई। ऐसे में पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची सकी कि हकीकत क्या है। सुफियान मेडिकल का छात्र बताया जा रहा है।

प्रबंधन पर बड़ा सवाल
बोर्ड परीक्षा को शुरू हुए एक पखवारा बीत गया और हाईस्कूल के पांच प्रश्न पत्रों की परीक्षा हो चुकी है, लेकिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला छात्र प्रबंधन की नजर में नहीं आया। सुफियान के मुताबिक, उसने सभी प्रश्न पत्रों की परीक्षा दी है। अगर यह सच है तो कहीं न कहीं नकलविहीन परीक्षा के दावे पर बड़ा सवाल है।

वर्जन
मुस्लिम इंटर कॉलेज महईया में नकल करते हुए एक छात्र और छात्रा को पकड़ा गया, जिन्हें रस्टीकेट कर दिया गया। जबकि एक युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया है। उसके खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक ने सदर थाने में तहरीर दी है। इसकी जांच कराई जाएगी कि छात्र कब से परीक्षा दे रहा था। -अवधेश नारायण मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक सिद्धार्थनगर

इतने परीक्षार्थी हुए शामिल
बोर्ड परीक्षा में सुबह हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। इसमें 30660 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 2846 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। इसमें 1909 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 111 ने परीक्षा छोड़ दी। भौतिक विज्ञान विषय में 15178 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 1130 ने परीक्षा छोड़ दी।

सीसी कैमरा में देखी कॉपी की हेराफेरी
मुस्लिम इंटर कॉलेज में ही पहली ही पाली में एक छात्र और छात्रा आपस में ओएमआर शीट फेरबदल करके लिख रहे थे। इसे स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने सीसी कैमरे के जरिए देखा। मौके पर पहुंचकर दोनों को रस्टीकेट कर दिया।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »