सिद्धार्थनगर। अगर आप अपने बच्चे का दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना चाह रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आप अभी से बच्चे का प्रवेश परीक्षा कराने के लिए तैयार हो जाएं। क्योंकि 2024 में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। अगले वर्ष जनवरी माह में परीक्षा होगी। पहले से पोर्टल शुरू किए जाने के पीछे उद्देश्य है कि अधिक से अधिक बच्चे परीक्षा में हिस्सा ले सकें।
केंद्र सरकार की ओर से संचालित होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा पूर्ण रूप से निशुल्क होती है। इसमें बच्चे को एक बार दाखिला मिलने के बाद वह इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण कर सकता है। इसके लिए हर वर्ष प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। जिसे में कक्षा पांचवीं की परीक्षा दे चुके बच्चों को आवेदन करना होता है। इसमें दाखिला कक्षा छठवीं के लिए होता है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा होती है। प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों का ऑनलाइन आवेदन होता है। इसके बाद ऑनलाइन ही प्रवेश पत्र जारी हो जाता है। अधिक से अधिक बच्चे परीक्षा में हिस्सा ले सकें। इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से अगले सत्र में होने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए अभी से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। जो 10 अगस्त तक चलेगा। आवेदन किसी भी सहज जनसेवा केंद्र से किया जा सकेगा। इसके लिए बच्चे को आधार कार्ड और फोटो जरूरी है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 जनवरी 2024 तय की गई है। परीक्षा से छह माह पहले आवेदन मांगे जाने के पीछे उद्देश्य है कि बच्चों की तैयारी हो सके। इसके साथ ही अधिक से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल हों। जब अधिक बच्चे होंगे तो उसमें से बेहतर निकलकर आगे आएंगे। इस संबंध में प्राचार्य आशुतोष मिश्र ने कहा कि अगले वर्ष होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।