बांसी। कोतवाली क्षेत्र के बांसी नगर सीमा पर स्थित पॉलिटेक्निक के पास सोमवार सुबह पेड़ की डाल से फंदे के सहारे लटका एक युवक का शव पाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी दिलीप कुमार यादव (26) मुंबई में रहता था। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले ही वह गांव लौटा था। परिजनों के मुताबिक, घर से निकलने के बाद अक्सर वह देर रात में लौटता था। रविवार को भी घर से निकला था, लेकिन 12 बजे तक वापस नहीं आया। परिजनों ने सोचा कि लौट आएगा, लेकिन सुबह बांसी नगर से सटे एक पॉलिटेक्निक के पास स्थित पेड़ की डाल के सहारे फंदे से लटटा शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ और कोतवाल बांसी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उनसे जानकारी ली। इस संबंध में कोतवाल बांसी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।